शेखपुरा, बिहार की पहाड़ियों के बीच बना श्यामा सरोवर उद्यान प्रकृति के सौंदर्य का भरपूर एहसास दिलाता है। आज यह पार्क सांस्कृतिक एवं मनोरंजन के लिए जिले का एकमात्र धरोहर साबित हो रहा है। सुबह-शाम पर्यटकों और सैलानियों से यह पार्क हमेशा गुलजार रहता है। हालांकि यह पार्क अभी भी बहुत कमियों को झेल रहा है पर अपने सीमित संसाधनों के बीच भी यह पार्क जिला का सबसे महत्वपूर्ण स्थल साबित हो रहा है। पार्क को सजाने तथा संवारने के लिए नगर परिषद शेखपुरा के द्वारा सार्थक प्रयास तो किया जा रहा है। साथ ही जिला प्रशासन भी यदा-कदा अपने प्रयासों से इस पार्क की खूबसूरती बनाने में लगा हुआ है। पार्क की सबसे मनमोहक छटा शेषनाग के आकार का शेखपुरा पहाड़ का दृश्य है।

श्यामा सरोवर पार्क शेखपुरा जिला का एक छोटा सा पार्क है जिसका मुख्य आकर्षक एक तरफ पहाड़ और ठीक उसके सामने पानी का तालाब जहाँ आप शाम में बोटिंग भी कर सकते है। उद्यान का प्रवेश शुल्क मात्र 10 रुपया है, यह शेखपुरा – कुसमाहा मार्ग, बिहार में स्थित है।

https://biswajeetk1.blogspot.com/2021/03/blog-post_31.html

Leave a comment